राधा की शादी किससे हुई और कब हुई?

Radha ki Shadi Kisse Hui Thi: भगवान कृष्ण और राधा रानी की जोड़ी को प्रेम की मूरत मानी गई है क्योंकि इनका प्रेम बहुत ही पवित्र था। इस बात का अंदाज़ा आप ऐसे भी लगा सकते हैं की जब-जब भगवान कृष्ण का नाम लिया जाता है उनके नाम के साथ सर्वप्रथम राधा जी का भी नाम जोड़ा जाता है।

श्री कृष्ण की 16000 से अधिक रानियां होने के बावजूद भगवान श्री कृष्ण के नाम से पहले ना सिर्फ राधा जी का नाम जपा जाता है बल्कि उनके हर मूर्ति एवं तस्वीर में राधा रानी को देखी एवं पूजी जाती है।

Radha ki Shadi Kisse Hui Thi
Image: Radha ki Shadi Kisse Hui Thi

अगर राधा कृष्ण का प्रेम की अटूट था तो श्री कृष्ण और राधा का विवाह क्यों नहीं हुआ और राधा का विवाह किससे हुआ?  इन सभी प्रश्नों के जवाब पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

राधा की शादी किससे हुई और कब हुई? | Radha ki Shadi Kisse Hui Thi

राधा जी की शादी किससे हुई थी?

राधारानी की शादी बहुत से लोगों के मन का सवाल बना हुआ है। हर कोई जानना चाहता है कि जब राधा की शादी श्री कृष्ण से नहीं हुई थी तो किससे हुई थी?

पद्म पुराण के अनुसार राधा बरसाने की रहने वाले विषभानु नामक व्यक्ति की पुत्री थी। राधारानी पूरे बरसाने की लाडली थी। राधारानी का विवाह रायाण व अयनघोष नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी।

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार श्री कृष्ण और राधा किस प्रकार एक दूसरे से संबंधित थे ?

वैसे तो हर किसीको पता है राधा और कृष्ण का प्रेम अटूट था अथवा वह धरती पर लोगों को प्रेम की शिक्षा देने ही आए थे। आज भी प्रेम को श्री कृष्ण और राधा जी के नाम से ही जाना जाता है व राधाकृष्ण प्रेम का एक अच्छा उदाहरण है। परंतु सिर्फ प्रेमी के अलावा भी श्री कृष्ण राधा से कई रिश्तों द्वारा जुड़े हुए थे और ऐसा ब्रह्मवैवर्त पुराण में कहा गया है।

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार श्री कृष्ण की माता यशोदा के भाई रायाण थे, जिनका विवाह राधा से हुआ था। इस प्रकार श्री कृष्ण की मामी राधा लगेंगी। इसका मतलब श्री कृष्ण और राधा को मामी भांजे के रूप में भी दर्शाया गया है।

ब्रह्मवैवर्त पुराण के पांचवे अध्यन के श्लोक में श्री कृष्ण की पुत्री राधा को कहा गया है। इसके अलावा रायाण को श्री कृष्ण के अंश के रूप में भी बताया गया है जिस रिश्ते से राधारानी उनकी पुत्र बधू लगेंगीऔर हम सभी को पता ही है कि विष्णु जी के अवतार श्री कृष्ण है और मां लक्ष्मी की अवतार राधारानी है इस हिसाब से राधा श्री कृष्ण की जीवनसंगिनी भी हुई।

क्या श्री कृष्ण का विवाह राधा से हुआ था?

पुराणों और गर्ग संहिता के अनुसार राधा कृष्ण का विवाह बचपन में ही हो गया था जिसकी जानकारी बहुत लोगो को नहीं है। इस कथा के अनुसार बरसाने और नंद गांव के बीच एक भड़िर ग्राम स्थित है जहां अक्सर श्री कृष्ण राधा से मिलने जाया करते थे। वहीं पर श्री कृष्ण और राधा की मुलाकात सबसे पहले हुई थी इसलिए उस स्थान का नाम संकेत स्थान भी कहा जाता है।

कहा जाता है कि एक दिन श्री कृष्ण जब इस स्थान पर राधा जी से मिले तो वह अलग सी रोशनी छा गई जिसके कारण नंद बाबा भी कुछ नहीं देख पा रहे थे, तभी श्री कृष्ण अपने किशोर अवतार में आ गए उस स्थान पर पारलौकिक शक्तियों का आभास हुआ और खुद ब्रह्मा ने राधाकृष्ण का विवाह करवाया था।

इस स्थान के जंगल में विशाखा और ललिता के सामने विवाह संपन्न हुआ था और विवाह के बाद सबकुछ सामान्य रूप में आ गया और देवता अन्तर्ध्यान हो गए।

राधा कृष्ण के अलग होने का कारण क्या है?

रामचरित्र मानस में बताया गया है कि नारदमुनी के श्राप के कारण ही राधा और कृष्ण को विरह का सामना करना पड़ा था। कहा गया है कि भगवान विष्णु ने खुद का स्वरूप नारदजी को देने के बजाए एक बनार का स्वरूप देकर उनके साथ छल किया था इससे इनका उपहास भी हुआ था।

इस कारण लक्ष्मी जी से विवाह करने की इच्छा उनकी अधूरी रह गई और इस उपहास का पात्र बनने के बाद नारदमुनी को गुस्सा आ गया फिर वह क्रोधित होकर विष्णु जी को श्राप दे दिए की उन्हें हमेशा पत्नी के साथ वियोग सहना पड़ेगा। इसी कारण से श्री कृष्ण अवतार हो या राम अवतार विष्णु जी को पत्नी का वियोग प्राप्त हुआ।

निष्कर्ष

श्री कृष्ण और राधा एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे पर सामाजिक तौर से उनका विवाह नहीं हो पाया था। श्री कृष्ण का जन्म किसी और मकसद से हुआ था। ये दुनिया के मोह माया से दूर उन्हे पापियों का वध करना था और धरती पर प्रेम का सही अर्थ बताना था। राधा जी का विवाह उन्हें माता पिता के इच्छा द्वारा हुआ था और श्री कृष्ण की अर्धांगिनी के रूप में रुक्मणि को जाना जाने लगा।

इस आर्टिकल में हमने आपको राधा की शादी किससे हुई और कब हुई? ( Radha ki Shadi Kisse Hui Thi) व राधारानी से जुड़ी कई सारे बातें बताई है जिसका जिक्र पुराणों में किया गया है, आशा है ये जानकारी आपको पसंद आएंगी।

यह भी पढ़ें :

राधा की मृत्यु कैसे और कब हुई?, सम्पूर्ण जानकारी

भगवान शिव की मृत्यु कैसे हुई?, सम्पूर्ण जानकारी

कलयुग के बाद क्या आएगा? (बाद का समय और युग)

कलयुग के भगवान कौन है?

Leave a Comment