7 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

Saat Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan : आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को ऐसे रुद्राक्ष के बारे में बताएंगे, जिसे धारण करने के पश्चात जातक के शरीर एवं उसके जीवन से लगभग सभी बाधाएं दूर हो जाती है।

जी हां हम बात कर रहे हैं सात मुखी रुद्राक्ष की। ऐसा माना जाता है कि 7 मुखी रुद्राक्ष बहुत ही पवित्र रुद्राक्ष है। यदि कोई व्यक्ति अपने हाथों में धारण करना चाहता है तो उसे सबसे पहले इस सात मुखी रुद्राक्ष के नियम को जानना होगा कि इसे कैसे धारण करते हैं?। किसी विशेषज्ञ से जो ग्रह नक्षत्रों के बारे में जानता उससे सलाह लेनी चाहिए।

Saat Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan
Image: Saat Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan

यदि आप जानना चाहते हैं कि सात मुखी रुद्राक्ष के क्या फायदे हैं?, क्या इसका कोई नुकसान भी है?, इसे कैसे धारण किया जाता है?, 7 मुखी रुद्राक्ष की कीमत कितनी है?

ऐसी ही सात मुखी रुद्राक्ष से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। ताकि आपको और 7 मुखी रुद्राक्ष के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो सके तो। चलिए शुरू करते हैं अपना यह महत्वपूर्ण लेख।

7 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (Saat Mukhi Rudraksha Kya Hai)

वैसे तो हिंदू धर्म में कई प्रकार के रुद्राक्ष उपलब्ध हैं और सभी रुद्राक्ष के अलग अलग महत्व होते है। परंतु इनमें से एक रुद्राक्ष है सात मुखी रुद्राक्ष।

ऐसा माना जाता है कि 7 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में माता महालक्ष्मी की भरपूर कृपा बनी रहती है तथा साथ ही साथ इस सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के ऊपर शनि देव की भी बड़ी कृपा बनी रहती है।

अर्थात सात मुखी रुद्राक्ष को प्रत्येक वह व्यक्ति पहन सकता है, जो अपने जीवन में कई सारी बाधाओं का सामना कर रहा हो जैसे कि धन संपदा का संकट, आर्थिक मंदी का संकट, व्यापार को लेकर परेशानियां।

ऐसा भी माना जाता है कि यदि इस रुद्राक्ष को कोई व्यक्ति अपने जीवन में पूरे विधि विधान से धारण करता है तो उसके आर्थिक काम भी बनते हैं जैसे कि व्यापार में लाभ होता है तथा धनसंपदा में भी लाभ होता है। उसके आपसी झगड़े सुलझ जाते हैं और उस व्यक्ति का आत्म सम्मान एवं समाज में भी बहुत ही नाम होता है और वह अपने जीवन के सभी कार्यों में आगे बढ़ता है।

सात मुखी रुद्राक्ष से होने वाले लाभ

यदि कोई व्यक्ति 7 मुखी रुद्राक्ष को अपने जीवन में पूरे विधि विधान एवं सच्ची श्रद्धा के साथ धारण करता है तो, सात मुखी रुद्राक्ष उसके जीवन के सभी संकट को हर लेता है। एवं विभिन्न प्रकार के लाभ देता है। ऐसे ही हमने 7 मुखी रुद्राक्ष से होने वाले लाभ को निम्नलिखित बताया है।

  • पूरे विधि विधान से सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में आए स्रोतों की वृद्धि होती है। जीवन पर्यंत माता लक्ष्मी कृपा उस व्यक्ति के ऊपर बनी रहती है एवं वह सुखी रहता है।
  • यदि किसी समय किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो, उस समय कोई व्यक्ति यदि 7 मुखी रुद्राक्ष को धारण करता है तो यह उसके लिए लाभ कारक साबित हो सकता है एवं इस सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति से शनिदेव भी प्रसन्न रहते हैं।
  • ऐसा ही माना जाता है कि 7 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के व्यापार में भी वृद्धि होती है तथा व्यापार के नए नए स्रोत मिलते हैं।
  • ऐसा भी माना जाता है कि इस सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन से स्नायु तंत्र से संबंधित रोग मिट जाते हैं।
  • इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले शरीर के जीवन में मानसिक तनाव भी काम रहता है एवं वह अपने आप को शांत महसूस करता है।
  • 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के शरीर के अनेक बीमारियां जैसे गठिया रोग, दर्द, हड्डि या मांसपेशियों में पीड़ा एवं साथ ही साथ अस्थमा जैसी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।

सात मुखी रुद्राक्ष से नुकसान

कभी-कभी ऐसा होता है कि 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के जीवन में उसे इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यदि जातक ने उस रुद्राक्ष को विधि विधान के साथ नहीं धारण किया है या फिर या कारण भी हो सकता है कि जातक उस रुद्राक्ष को धारण करने के योग्य नहीं है।

अर्थात जातक के मन में रुद्राक्ष को लेकर उसके मन में नकारात्मक स्वभाव एवं वह पहले से ही बुरे संगति में रहता है या बुरे कर्म कर रहा होता है तो, वह चाहे कोई रुद्राक्ष धारण कर ले चाहे कोई रत्न तो उसका कोई भला नहीं होगा।

जो लोग ऐसा सोचते हैं कि वह बुरे कर्म को करके भी रुद्राक्ष या अपना को पहन कर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं तो किसी भी प्रकार का रुद्राक्ष या रत्न उस जातक की कोई मदद नहीं कर सकता।

सात मुखी रुद्राक्ष के नकारात्मक प्रभाव का यह कारण भी हो सकता है कि जातक मांस या मदिरा का सेवन करता है। जिसके कारण से जातक को अपने जीवन में सात मुखी रुद्राक्ष से अनुकूल प्रभाव न देखकर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

जो जातक के जीवन पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव डालता है और ऐसा करके वह ना तो केवल अपने आप को प्रतिकूल प्रभाव में डालता है बल्कि पाप का भी भागी बनता है।

आजकल आप लोग देख रहे होंगे कि बड़े से बड़े पंडित या विद्वान के द्वारा सिद्धि करवाया हुआ रुद्राक्ष भी प्रभावहीन क्यों हो जाते हैं? आप सभी लोगों को बता दें कि इसका कारण यह है कि जातक उस रुद्राक्ष को धारण करने के लिए तैयार नहीं है अर्थात वह जातक उस रुद्राक्ष के साथ एडजेस्टेबल अर्थात सक्रिय नहीं है।

रुद्राक्ष के सकारात्मक प्रभाव अर्थात अनुकूल प्रभाव देखने के लिए सबसे पहले जातक को उस रुद्राक्ष को पढ़ने योग्य बनना होगा एवं उसे अपने मन को शांत रखकर अपने मन को उस रुद्राक्ष के प्रति सकारात्मक बनाए और यदि जातक ऐसा कर लेता है तो इसके पश्चात जातक कोई भी रुद्राक्ष धारण कर सकता है।

7 मुखी रुद्राक्ष को कौन-कौन से लोग धारण कर सकते हैं?

सात मुखी रुद्राक्ष को वह लोग अपने जीवन में धारण करते हैं जो शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं या जन्म कुंडली में शनि ग्रह खराब स्थिति में हो या राहु केतु साथ बैठकर चांडाल का योग बना रहा है या फिर आपकी नीच राशि मेष में हो एवं और सूर्य के साथ खराब संबंध बना रहा हो तो ऐसी स्थिति में इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए कोई भी व्यक्ति सात मुखी रुद्राक्ष को अपने जीवन में धारण कर सकता है।

वे लोग भी इस 7 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं जिनकी जन्म राशि मकर व कुंभ हो। वे लोग भी सात मुखी रुद्राक्ष को अपने जीवन में बेहिचक धारण कर सकते हैं तथा साथ ही साथ जिन लोगों का जन्म नक्षत्र पुष्य, अनुराधा या उत्तराभाद्रपद में हुआ हो वह लोग भी इस सात मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।

सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की विधि

सात मुखी रुद्राक्ष को शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार के दिन धारण किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने साथ मुखी रुद्राक्ष को प्राण प्रतिष्ठित करवा लेना है।

जिसके पश्चात आपको सात मुखी रुद्राक्ष को शिवलिंग से स्पर्श कराकर इस सात मुखी रुद्राक्ष के बीज मंत्र”ॐ हूं नमः”का 108 बार जाप करना है। एवं इस बीज मंत्र का 108 बार जाप करने के पश्चात”ॐ नमः शिवाय”मंत्र का जप करते हुए आपको अपने 7 मुखी रुद्राक्ष को धारण कर लेना है।

7 मुखी रुद्राक्ष की कीमत

यह अनमोल 7 मुखी रुद्राक्ष आपको बाजारों में ₹250 से लेकर₹2200 तक की कीमत में उपलब्ध है। आप अपनी बजट एवं रुद्राक्ष की क्वालिटी के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष को ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरीके से मंगवा सकते हैं।

बस आपको इतना ध्यान रखना है कि यह रुद्राक्ष असली हो। इसके पश्चात आपको इस रुद्राक्ष को किसी विद्वान द्वारा सिद्ध करा लेना है एवं हमने ऊपर सिद्ध करने के पश्चात कैसे धारण करना है बता ही दिया है।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख 7 मुखी रुद्राक्ष क्या है? उसके फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि (Saat Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan) के बारे में जानकारी दी है।

यदि आपको हमारा लिखा गया लेख सचमुच पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके एवं यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल या कोई भी सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

यह भी पढ़ें :

4 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

3 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

2 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

पंचमुखी रुद्राक्ष के फायदे, धारण करने के नियम और पहचान का तरीका

Leave a Comment