3 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

Teen Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan : आपने कभी ना कभी तो रुद्राक्ष का नाम तो सुना ही होगा। जी हां हम उसी रुद्राक्ष की बात कर रहे हैं जिसे लोग अपने शरीर में धारण करते हैं।

रुद्राक्ष का इष्ट देवता भगवान शिव हैं और जो लोग इस रुद्राक्ष को धारण करते हैं उन्हें बहुत फायदे भी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से तीन मुखी रुद्राक्ष के बारे में बताएंगे।

Teen Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan
Image: Teen Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan

यदि आप तीन मुखी रुद्राक्ष से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे कि तीन मुखी रुद्राक्ष के क्या फायदे हैं?, क्या नुकसान है?, इसे कैसे धारण किया जाता है? जैसी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को लेखक को अंत तक अवश्य पढ़ें।

जिससे कि आपको तीन मुखी रुद्राक्ष के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो। तो चलिए शुरू करते हैं अपना यह महत्वपूर्ण लेख 3 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)।

3 मुखी रुद्राक्ष क्या है?(Teen Mukhi Rudraksha Kya Hai)

तीन मुखी रुद्राक्ष के नाम से ही हमें स्पष्ट हो जाता है कि इस रुद्राक्ष में तीन मुख अर्थात तीन धारियां होती हैं। आप ऐसा भी कह सकते हैं कि जिस रुद्राक्ष में भी तीन धारियां होती हैं उस रुद्राक्ष को तीन मुखी रुद्राक्ष कहां जाता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष को ना केवल रुद्राक्ष बल्कि इसे अग्नि का स्वरूप भी माना जाता है। जिस प्रकार अग्नि के संपर्क में आने से सोना अर्थात स्वर्ण भी शुद्ध हो जाता है ठीक उसी प्रकार इस तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति का मन एवं शरीर भी शुद्ध हो जाता है।

यह तीन मुखी रुद्राक्ष सत्य, रज तथा तम इन तीनों चीजों की त्रिगुणात्मक शक्ति माता वैष्णो देवी का ही एक रूप है। ऐसा भी माना जाता है कि यह तीन मुखी रुद्राक्ष में ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश जैसे तीनों शक्तियां समाहित होती हैं।

ना केवल इतना ही बल्कि इसके साथ ही साथ इसमें तीनों लोग अर्थात आकाश, पृथ्वी एवं पाताल की भी शक्तियां निहित होती हैं। या तीन मुखी रुद्राक्ष जातक को त्रिलोक दर्शी बना देता है अर्थात यह रुद्राक्ष जाता को उसके भूत, वर्तमान एवं साथ ही साथ उसके भविष्य के बारे में भी आभास करा देता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से जातक के विध्वंसक प्रवृत्तियों का अंत हो जाता है। जिसके पश्चात यह जातक के जीवन में रचनात्मक प्रवृत्ति का उदय कराता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के अंदर क्रोध, ईर्ष्या, लोभ इत्यादि जैसी नकारात्मक भावों को नष्ट करके जातक के भीतर धर्म, परोपकार, दयालुता इत्यादि जैसे सकारात्मक भाव को भर देता है। अतः जो भी व्यक्ति इस तीन मुखी रुद्राक्ष पूजा करता है या फिर धारण करता है तो उसके जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं एवं उसका जीवन तेजस्वी हो जाता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष दो मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से पीड़ित व्यक्ति धारण कर सकता है क्योंकि तीन मुखी रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह मंगल है। जिसके कारण से यदि कोई व्यक्ति से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को नष्ट करना चाहता है तो वह व्यक्ति इस तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकता है।

3 मुखी रुद्राक्ष के फायदे

यदि जातक तीन मुखी रुद्राक्ष को पूरे विधि एवं सकारात्मक भाव से इस रुद्राक्ष को धारण करता है तो यह तीन मुखी रुद्राक्ष जातक के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। तीन मुखी रुद्राक्ष से होने वाले फायदे निम्नलिखित है।

  • जो लोग नौकरी करते हैं उनके लिए यह रुद्राक्ष बहुत ही फायदेमंद साबित होता है क्योंकि यह रुद्राक्ष व्यापार में सफलता लाने में बहुत मदद करता है।
  • इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति को आशीर्वाद मिलता है, वह दृष्टि की शक्ति प्राप्त करता है।
  • इस रुद्राक्ष से जातक को अपने अंदर आत्मविश्वास देखने को मिलता है एवं जातक निडर रहता है एवं साथ-साथ शक्तिशाली बनाने के लिए भी माना जाता है।
  • मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को नष्ट करने में बहुत मदद करता है।
  • यह तीन मुखी रुद्राक्ष भक्ति के लिए एक दिव्य वस्तु है।
  • इस रुद्राक्ष के कारण जातक अपने पिछले पापों के कारण तनाव को छोड़ देता है एवं अपने सफलता की ओर कदम बढ़ाता है और उसके सफल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
  • इस रुद्राक्ष के कारण व्यक्ति अपने उन बाधाओं से मुक्त हो जाता है, जो वह अपने दुष्कर्म के कारण भुगत रहा होता है।
  • जातक के मन एवं शरीर पर तीन मुखी रुद्राक्ष का बहुत ही लाभदायक प्रभाव पड़ता है।
  • इसे धारण करने के बाद जातक के जीवन में आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है।
  • यह तीन मुखी रुद्राक्ष उन बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है जो लगभग प्रत्येक समय बीमारी या दुर्घटना ग्रसित रहते हैं।
  • इस रुद्राक्ष से उन लोगों को भी लाभ होता है जो लोग एनिमीक स्थिति से पीड़ित होते हैं।
  • इस इसे रुद्राक्ष के कारण शरीर में रक्त परिसंचरण भी बहुत सुधर जाता है।
  • इसे धारण करने से मनुष्य अपने जीवन के आलस को त्याग देता है एवं अपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित हो जाता है। ना केवल इतना ही बल्कि इस रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के अंदर की ऊर्जा स्तर भी बढ़ जाता है एवं त्वचा रोग को भी कम करता है।

3 मुखी रुद्राक्ष से नुकसान

जहां एक तरफ रुद्राक्ष लोगों को कई सारे लाभ देता है वहीं कहीं कहीं पर आपने देखा होगा कि सिद्ध कराया हुआ रुद्राक्ष भी जातक के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब जातक उस रुद्राक्ष के अनुकूल ना हो अर्थात जातक मांस मदिरा का सेवन करता हो या फिर कोई बुरे कर्म कर रहा हो ऐसे में यदि कोई व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करके अपने आप को शुद्ध या सक्रिय बनना चाहता हो तो, वह ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकता।

वहीं जहां एक तरफ रुद्राक्ष जातक को लाभ प्रदान करता है वही अगर रुद्राक्ष को सही तरीके से ना धारण किया जाएं तो रुद्राक्ष जातक को प्रतिकूल प्रभाव देने लगता है जिससे जातक को अपने जीवन में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

3 मुखी रुद्राक्ष कौन कौन धारण सकता है?

वह लोग तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं जो लोग अपने जीवन मैं दैनिक आधार पर कई सारी समस्याओं एवं पीड़ाओं से ग्रसित रहते हैं। जिसके लिए किसी एक को विशेष कारण के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

ऐसे में वे लोग जो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं वह लोग इस रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति जल्द क्रोधित हो जाता है, हमेशा भ्रमित रहता है, उसे व्यापारिक भय रहता है, चिंता रहती है, तो ऐसे में वह व्यक्ति इस रुद्राक्ष को धारण कर सकता है।

क्योंकि यह तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले के जीवन के सभी नकारात्मक भाव को नष्ट कर देता है। एवं उस जातक को तेजस्वी बनाता है।

3 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की विधि

रुद्राक्ष को आप शुक्ल पक्ष के किसी भी सोमवार के दिन धारण कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आपने जिस भी रुद्राक्ष को सिद्धि करवाया हुआ है अर्थात अभिमंत्रित करवाया हुआ है, उसे धारण करने से पूर्व सबसे पहले उसका बीज मंत्र  “ॐ क्लीं नमः” का 108 बार जाप करना चाहिए। जिसके पश्चात अपने रुद्राक्ष को भगवान शिव के शिवलिंग से स्पर्श कराकर धारण कर लेना चाहिए।

3 मुखी रुद्राक्ष की कीमत

तीन मुखी रुद्राक्ष की कीमत उसके मनका, उत्पत्ति एवं रुद्राक्ष की आकृति एवं आकार के ऊपर निर्भर करता है। एक नेपाल मुखी रुद्राक्ष बहुत दुर्लभ एवं प्रकृति में पाए जाते है। तीन मुखी रुद्राक्ष की कीमत भारत में 399/- तक हो सकती है।

निष्कर्ष

हम आशा करते हैं कि हमारा लिखा गया महत्वपूर्ण लेख 3 मुखी रुद्राक्ष क्या है? उसके फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि (Teen Mukhi Rudraksha Kya Hai Fayde Aur Nuksan)आपको पसंद आया होगा। इस लेख में हमें आपको तीन मुखी रुद्राक्ष की सभी जानकारियां प्राप्त कराई है, जिससे कि आपको तीन मुखी रुद्राक्ष से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख सचमुच पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें ताकि उन्हें भी इस तीन मुखी रुद्राक्ष के बारे में पता चल सके और यदि आपको हमारे इस लेख को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।

यह भी पढ़ें :

एकमुखी रुद्राक्ष के फायदे, नुकसान, महत्व, धारण करने की विधि और नियम

2 मुखी रुद्राक्ष क्या है? (फायदे, नुकसान, कीमत और धारण करने की विधि)

पंचमुखी रुद्राक्ष के फायदे, धारण करने के नियम और पहचान का तरीका

पुखराज रत्न के फायदे, नुकसान, नियम व विधि और सरल पहचान

Leave a Comment