Hanuman Ji ki Murti Ghar me Rakhni Chahiye Ya Nahi: हमारे हिंदू धर्म में कुल 33 करोड़ देवी देवताओं का वर्णन किया जाता है, जिसमें से एक श्री राम भक्त हनुमान जी भी है। हनुमान जी की जितनी प्रशंसा और इनका जितना वर्णन किया जाए उतना ही कम है।
हनुमान जी को कष्टहर्ता , विघ्नहर्ता और इतना ही नहीं बुरी शक्तियों से मुक्ति दिलाने वाले एकमात्र देवता माना जाता है। हनुमान जी ने ही प्रभु श्री राम के सभी कष्टों को हरा था और तब से प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी ही हैं।

हमारे हिंदू धर्म में कई सारे लोगों का मानना है कि अगर हनुमान जी की सही मूर्ति घर में स्थापित ना किया जाए तो इसके कई अपने दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं तो सवाल उठता है कि हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या फिर नहीं? या फिर हनुमान जी की कौन-कौन सी मूर्ति घर में रखने से लाभ होता है। यदि आपको भी अपने इन्हीं प्रश्नों का जवाब चाहिए।
तो आज आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हो। हम आपको हनुमान जी की मूर्ति कौन-कौन सी घर में रखनी चाहिए और कौन-कौन सी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए? एवं उनके क्या लाभ एवं हानि है? इन सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे और अगर आप इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना चाहते हो तो लेख में दी गई एक भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें और इसे शुरुआत से लेकर अंतिम तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं? | Hanuman Ji ki Murti Ghar me Rakhni Chahiye Ya Nahi
राम भक्त हनुमान कौन है?
राम भक्त हनुमान जी का जन्म वानर कुल में हुआ था। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी और माता अंजनी थी। हिंदू धर्म के पौराणिक मान्यताओं और कथाओं के अनुसार हनुमान जी बृहस्पति देव के पुत्र थे।
माता अंजनी एक अप्सरा थी परंतु ऋषि के श्राप की वजह से उन्हें वानर रूप में धरती पर जीवन व्यतीत करना पड़ रहा था। भगवान शिव से मिले वरदान की वजह से ही हनुमान जी यानी कि स्वयं रौद्र रूप में शंकर भगवान अंजनी माता के कोख से जन्म लिया और आगे चलकर राम भक्त हनुमान जी संकट मोचन के नाम से भी जाने गए।
वानर कुल में जन्म होने की वजह से बचपन से ही हनुमान जी बहुत ही नटखट हुआ करते थे और इन्होंने बचपन में ही अचंभित कर देने वाले कार्यों को आसानी से किया हुआ है। हनुमान जी की जितनी प्रशंसा और इनके बारे में जितना गुणगान किया जाए उतना ही कम है।
एक बार तो इन्होंने चमकते हुए सूर्य को आम समझकर निकल लिया था। फिर कई देवी-देवताओं के मनाने के बाद इन्होंने सूर्य को अपने मुख से बाहर निकाला। इसके अलावा कहीं और भी वीरता के किस्से हनुमान जी के हैं, जिनके बारे में इस लेख में वर्णन करना हमारे लिए असंभव है। हनुमान जी को सबसे ज्यादा राम भक्तों के रूप में जाना जाता है।
हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या फिर नहीं?
हिंदू धर्म में जितने भी देवी देवता हैं उनमें से एक हनुमान जी अपने भक्तों की भक्ति से तुरंत प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। यदि आपने सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना और नियमानुसार उनका ध्यान लगाना शुरू कर दिया तो आपके सारे कष्ट हनुमान जी हर लेते हैं। कई सारे लोग जो हनुमान जी के परम भक्त होते हैं वे हनुमान जी की मूर्ति अपने घर में लगाना चाहते हैं।
परंतु उनके मन में सवाल होता है कि हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या फिर नहीं? तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हनुमान जी की मूर्ति आपको कभी भी अपने बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए और इतना ही नहीं हनुमान जी की मूर्ति कभी भी सीना फाड़े हुए, रणभूमि में लड़ते हुए और राम लक्ष्मण को अपने कंधे में बैठे हुए कभी भी नहीं रखनी चाहिए।
ऐसा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बताया गया है और इतना ही नहीं कई सारे साधु संतों का भी यही मानना है। चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे हनुमान जी की कौन सी मूर्ति घर में रखनी चाहिए? और कौन सी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए? इसके बारे में थोड़ा और भी विस्तार पूर्वक से बताते हैं और इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पढ़ें और एक भी जानकारी मिस ना करें।
हनुमान जी की मूर्ति को किस दिशा में लगाना सही होता है
किसी भी मूर्ति या फिर फोटो को अगर हम सही दिशा में लगाएंगे तो उसका असर कई गुना बढ़ जाता है और हमें कई गुना अधिक लाभ प्राप्त होता है एवं प्रभु की कृपा भी बनी रहती है। किसी भी देवी देवता की मूर्ति को हमें सही दिशा में लगाना अनिवार्य हैv
चलिए आपको हम बताते हैं कि हनुमान जी की मूर्ति को आपको किस दिशा में लगाना सबसे सही और उचित होता है? हनुमान जी की फोटो को हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।
कहते हैं कि दक्षिण दिशा में हनुमान जी का प्रभाव अधिक होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर अपवित्र स्थान, सीढ़ियों के नीचे, किचन और अपने किसी भी बेडरूम में हनुमान जी की फोटो लगाने से बचना चाहिए। इन बातों का ध्यान में रखकर ही आप हनुमान जी की किसी भी मूर्ति या फिर फोटो को घर में स्थापित करें।
हनुमान जी की कौन सी मूर्ति या तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए
हमें ऐसी बहुत सी ऐसी अवस्था वाली तस्वीर या फिर मूर्ति को घर में नहीं लगाना चाहिए जिससे घर में लाभ होने के बजाय हानि हो। परंतु इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से हम जाने अनजाने में ऐसी तस्वीर या फिर मूर्ति को लगा देते हैं जो कि हमें बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए।
चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे अपने इस महत्वपूर्ण लेख में अपने घर में हनुमान जी की कौन-कौन सी मूर्ति बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए? इसके बारे में जानकारी देते हैं और इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को आप ध्यान पूर्वक पर जरूर पढ़ें।
सीना काट के दिखाने वाली
ऐसा माना जाता है कि कभी भी हमें अपने घर में जब भी हनुमान जी की मूर्ति लगाएं तब उनकी ऐसी कोई मूर्ति नहीं लगानी चाहिए जिसमें उन्होंने अपना सीना काट कर दिखाया हुआ है।
कई साधु और संतों एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस प्रकार के घर में मूर्ति लगाने से अशुभ होता है और लाभ होने के बजाय से हानि होने लगती है।
हवा में उड़ते हुए या संजीवनी पहाड़ ले जाते हुए
कई सारे लोग हवा में उड़ते हुए या फिर संजीवनी पहाड़ को हवा में ले जाते हुए बजरंगबली की फोटो को अपने घर में लगाते हैं।
ऐसा माना जाता है कि इस प्रकार की फोटो को आप को घर में कभी भी नहीं लगाना चाहिए और इतना ही नहीं हमें इस प्रकार की फोटो को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए और इससे बचना चाहिए।
राम और लक्ष्मण को कंधे पर बैठे हुए
ऐसा माना गया है कि हमें कभी भी अपने घर में हनुमान जी की ऐसी कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें उन्होंने प्रभु श्री राम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर बैठाया हुआ है।
यदि आपने अपने घर में हनुमान जी की इस तस्वीर है तो उसे तुरंत विसर्जित कर दीजिए और कभी भी आगे इस प्रकार की तस्वीर को आप अपने घर में हनुमान जी की बिल्कुल भी ना लगाएं।
लंका दहन करने वाली फोटो या मूर्ति
हनुमान जी लंका पहुंचे तब उन्होंने अपना पराक्रम आसुरी शक्तियों को भलीभांति दिखाया और असत्य पर सत्य की विजय किस प्रकार से होती है इसके बारे में भली-भांति अपने पराक्रम से बताया।
ऐसा माना जाता है कि कभी भी लंका दहन की फोटो या फिर मूर्ति को हमें अपने घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने पर घर में असफलता आती है और घर की खुशियां चली जाती है। इसीलिए कभी भी लंका दहन करने वाली तस्वीर या फिर मूर्ति अपने घर में बजरंगबली की बिल्कुल भी ना लगाएं।
वध करते हुए या रणभूमि वाली फोटो
कभी भी हमें अपने घर में वध करते हुए या फिर रणभूमि में लड़ते हुए हनुमान जी की फोटो को नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस समय हनुमान जी काफी क्रोध में होते हैं और कभी भी किसी भी देवी देवता की तस्वीर जो क्रोधित अवस्था में होती है उसे अपने घर में बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए।
ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है और घर में सुख, शांति एवं समृद्धि आने के बजाय अशांति और असफलता आती है और घर की खुशियों को नजर लग जाती है।
घर में हनुमान जी की कौन सी फोटो या मूर्ति लगानी चाहिए
अभी हमने ऊपर जाना की हनुमान जी की कौन-कौन सी फोटो या फिर मूर्ति को घर में नहीं लगाना चाहिए? चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे हनुमान जी की कौन-कौन सी फोटो और मूर्ति को घर में लगाने से लाभ और शुभ होता है? इसके बारे में जानकारी देते हैं और इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।
पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति
आप अपने घर के द्वार पर या फिर पूजा घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को लगा सकते हो। पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है और घर में कभी भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है और इतना ही नहीं घर के सदस्यों को भी यह पूरी तरीके से सुरक्षित रखती है और हमेशा घर में सुख समृद्धि और खुशियों का वास होता है।
इसीलिए आप पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या फिर उनकी तस्वीर को आप आसानी से लगा सकते हो। परंतु ध्यान रहे आपको हनुमान जी की पंचमुखी की मूर्ति दक्षिण दिशा की ओर ही लगाएं। इससे और भी लाभ होता है। एवं हनुमान जी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।
पीला वस्त्र धारण किए हुए फोटो या मूर्ति लगाएं
हनुमान जी को पीला वस्त्र काफी ज्यादा पसंद है और वे इस वस्त्र में हमेशा शांत रूप में रहते हैं। आप चाहो तो अपने घर में अच्छा वातावरण पाने के लिए और हमेशा खुशियों एवं सफलता को प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति को पीला वस्त्र धारण किए हुए को लगा सकते हो।
ऐसी कोई भी मूर्ति जिसमें हनुमान जी ध्यान अवस्था में पीला वस्त्र धारण कर के बैठे हो या फिर आशीर्वाद दे रहे हो ,आप उन्हें अपने घर में लगाएं जिससे आपको अच्छा वातावरण घर में देखने को मिलेगा और साथ ही साथ हनुमान जी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।
कीर्तन करते हुए फोटो या मूर्ति लगाएं
यदि आप चाहो तो आप अपने घर में कीर्तन करते हुए हनुमान जी की अवस्था वाली फोटो को या फिर मूर्ति को आसानी से लगा सकते हो। इस प्रकार की मूर्ति या फिर फोटो को लगाने से घर में हमेशा देवी देवताओं का वास रहता है और नकारात्मक शक्तियां आपके घर से कोसों दूर रहती है और इतना ही नहीं हमेशा आपके घर में पूजा का माहौल बना रहेगा।
आपका मन भी भगवान की आराधना एवं पूजा में अपने आप लगने लगेगा। घर में कोई भी नास्तिक व्यक्ति नहीं रहेगा। सभी को भगवान के ऊपर आस्था होने लगेगी और हनुमान जी आपके ऊपर अपनी कृपा सदैव बनाए रहेंगे।
राम, लक्ष्मण और सीता मां को नमन करते हुए
अगर आप घर में अपने हनुमान जी की मूर्ति या फिर फोटो लगाना चाहते हो परंतु आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप इस अवस्था वाले हनुमान जी की मूर्ति या फिर फोटो को घर में लगा सकते हो तो, हम आपको बता दें कि राम लक्ष्मण और सीता मां को नमन करते हुए हनुमान जी की फोटो को आप घर में जरूर लगाएं।
इससे घर में हमेशा देवी देवताओं की अनुकंपा बनी रहती है और साथ ही साथ हनुमान जी आपको सदैव आने वाली विपत्तियों से भी सुरक्षित रखेंगे और घर में हमेशा शांत वातावरण बनने के साथ-साथ खुशियों का माहौल भी बना रहेगा और इतना ही नहीं आप पर हमेशा हनुमान जी की कृपा बरसती रहेगी।
बैठी हुई अवस्था में हनुमान जी की फोटो या मूर्ति लगाएं
घर में आपको हनुमान जी की उस मूर्ति को लगाना चाहिए जिसमें हनुमान जी बैठी हुई अवस्था में हो और या तो वे ध्यान कर रहे हो या फिर वह आशीर्वाद दे रहे हो। इस प्रकार की हनुमान जी की मूर्ति घर में लगाने से काफी शुभ होता है और साथ ही साथ आपके घर में सदैव खुशियों का बास रहता है।
इसके अलावा आप हमेशा आने वाली विपत्तियों से बचे रहते हो एवं इतना ही नहीं आप हमेशा सफलता की ओर आगे अग्रसर होते चले जाते हो। इसीलिए जब भी आपको घर में हनुमान जी की कोई भी मूर्ति या फिर फोटो लगाना हो तो आप बैठी हुई अवस्था वाली फोटो ही अपने घर में हनुमान जी की लगाएं।
आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की फोटो या मूर्ति लगाएं
अगर आपको अपने घर में हनुमान जी की कोई भी फोटो या फिर मूर्ति लगानी ही है तो आप ऐसे में आशीर्वाद देती हुई अवस्था वाली फोटो को या फिर मूर्ति को घर में जरूर लगाएं। इस प्रकार की मूर्ति या फिर फोटो लगाने से घर में हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और अगर आप मूर्ति के सामने पूजा अर्चना करते हो तो इससे आपको और भी कई गुना लाभ देखने को मिल जाएगा।
यदि आप हनुमानजी के भक्त हो तो, आप अपने घर में या फिर पूजा स्थान में आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की फोटो या मूर्ति को जरूर लगाएं। इससे आपको काफी लाभ देखने को मिलेगा और घर में नेगेटिव एनर्जी दूर रहेगी और साथ ही साथ आपका घर नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी सुरक्षित रहेगा।
हनुमान जी की बचपन में लंगोट पहनने हुए मूर्ति या फोटो
यदि आप चाहते हो कि आपके घर में बच्चा पढ़ाई में मन लगाए और सभी बच्चे पढ़ाई में अच्छे हो तो ऐसे में आपको उनके कमरे में या फिर पूजा स्थान में हनुमान जी की बचपन में लंगोट पहनने वाली अवस्था की फोटो को जरूर लगाएं।
हनुमान जी की बचपन में लंगोट पहनने वाली अवस्था वाली फोटो या मूर्ति आपको घर में बच्चों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में काफी सहायता प्रदान करेगी और साथ ही साथ बच्चे का मन भी शांत रहेगा और इतना ही नहीं आपके घर में हमेशा बच्चे स्वस्थ एवं तंदुरुस्त भी रहेंगे और उन्हें नकारात्मक शक्तियों से भी सुरक्षा मिलेगी।
इस प्रकार की तस्वीर या फिर मूर्ति को लगाने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और आपका परिवार हमेशा सुरक्षित एवं संपन्न रहता है।
नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए हनुमान जी की कौन सी मूर्ति या फोटो लगाएं?
अब हम आप सभी लोगों को आगे अपने इस महत्वपूर्ण लेख में नकारात्मक शक्ति से बचने के लिए और घर में नकारात्मक प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए कौन-कौन सी हनुमान जी की मूर्ति को घर में रखना सही रहेगा? इसके बारे में जानकारी देते हैं और इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना और समझना होगा।
- पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को घर में लगाने से नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहती है और आपका घर नकारात्मक प्रभाव से सुरक्षित रहता है।
- भगवान के चरणों में नमन करते हुए हनुमान जी की मूर्ति या फिर फोटो को लगाने से हमेशा घर में नकारात्मक और दुष्प्रभाव नहीं आता है और आपका घर बुरी शक्तियों से सुरक्षित रहता है।
- राम भगवान की भक्ति करते हुए घर में फोटो या फिर मूर्ति लगाने से भी आपका घर नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से सुरक्षित रहता है और साथ ही साथ घर में कभी भी कोई भी नकारात्मक असर भी देखने को नहीं मिलेगा एवं इतना ही नहीं परिवार के सदस्यों को भी नकारात्मक शक्तियां स्पर्श भी नहीं कर सकेगी।
- ध्यान लगाई हुई फोटो या फिर मूर्ति को घर में लगाने से नकारात्मक शक्तियां अपने आप भाग जाती है और कभी भी आपकी तरफ या आपके घर की तरफ आने की कोशिश भी नहीं कर सकती।
FAQ
पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति को आप चाहे तो अपने घर के मुख्य द्वारा के ऊपर लगा सकते हैं या ऐसी जगह लगाएं जहां से यह सभी को नजर आए।
हनुमान जी खुश होने पर आपको हमेशा हर चीज में सफलता देंगे, आपका स्वास्थ्य सही रहेगा, आप विषम परिस्थिति से आसानी से बाहर निकल जाओगे और कभी भी आपको किसी भी चीज का भय नहीं रहेगा।आप हमेशा प्रभु का गुणगान करोगे और साथ ही साथ आपको हर कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी। यह सभी संकेत हनुमान जी के खुश होने पर आपको धीरे-धीरे मिलने लगेंगे।
हनुमान जी को तुलसी चढ़ाने से वह प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्तों के संकटों से रक्षा करते हैं। यदि प्रत्येक मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी चढ़ाई जाए तो, घर में सुख समृद्धि का वास होता है और धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है और आपका स्वास्थ्य भी सही रहेगा एवं आपके अंदर निडरता आएगी।
निष्कर्ष
हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को हनुमान जी की मूर्ति घर में रखनी चाहिए या नहीं? ( Hanuman Ji ki Murti Ghar me Rakhni Chahiye Ya Nahi) के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और सहायक सिद्ध हुई होगी।
यदि आप लोगों को हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने से संबंधित प्रस्तुत की गई यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ आज के इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए या सवाल के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना भी ना भूलें।
यह भी पढ़ें:
औरतों को शनि देव की पूजा करनी चाहिए या नहीं?
कुरान में हिंदुओं के लिए क्या लिखा है?